अल्मोड़ा: नगर में सड़क नवीनीकरण के चलते ये मार्ग रहेंगे बंद

अल्मोड़ा। अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि विजय कुमार ने बताया कि वार्षिक अनुरक्षण के अन्तर्गत अल्मोड़ा शहर के अन्तर्गत बरेली-अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग में नवीनीकरण का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त मोटर मार्ग अत्याधिक यातायात होने के कारण नवीनीकरण कार्य को कराने हेतु बन्द किया जाना अति आवश्यक है जिस हेतु दिनाॅंक 30 अक्टूबर, 2020 से 01 नवम्बर, 2020 तक प्रातः 9:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक विवेकानन्द कृषि अनुसंधान संस्थान से राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इण्टर कालेज तक का मार्ग बन्द रहेगा। तथा वैकल्पिक व्यवस्था एनएच होते हुए लिंक मोटर मार्ग की ओर होगा। उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 02 नवम्बर, 2020 से 05 नवम्बर, 2020 तक प्रातः 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक शिखर होटल तिराहे से लक्ष्मेश्वर तक का मार्ग बन्द रहेगा और वैकल्पिक व्यवस्था करबला से लिंक मोटर मार्ग होते हुए एनएच मोटर मार्ग की ओर होगा।


जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि अल्मोड़ा शहर के अन्तर्गत अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के किमी0 204 (4-8) बाल्मिकी बस्ती के निकट धार की तूनी में क्षतिग्रस्त सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस मोटर मार्ग के एक भाग में कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दूसरे भाग में कार्य करना अवशेष है। उन्होंने बताया कि मार्ग की चौड़ाई कम होने एवं यातायात का अधिक घनत्व होने के कारण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ दुर्घटना की सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत इस मार्ग को दिनाॅंक 30 अक्टूबर, 2020 से दिनाॅंक 12 नवम्बर, 2020 तक (कुल 14 दिनों) हेतु भारी वाहनों के आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!