17 साल बाद भी नहीं बन पाई सडक़

अल्मोड़ा। लंबे समय से दो विकासखंड चौखुटिया और स्याल्दे के 20 ग्राम पंचायतों को जोडऩे वाली गैरखेत- सराईखेत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि वल्मरा से गैरखेत के बीच बनी सडक़ के हाल बेहाल होने से यहां बरसात में यातायात ठप हो जाता है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व प्रमुख स्याल्दे गंगा पंचोली ने गुदलेख से आगे मोटर मार्ग निर्माण सहित गैरखेत – वल्मरा के बीच सडक़ ठीक करने की मांग की है। पूर्व प्रमुख ने बताया कि 70 के दशक से क्षेत्रीय जनता बार-बार मोटर मार्ग की मांग कर रही थी। जिसके बाद प्रदेश की पहली निर्वाचित सरकार ने वर्ष 2003 में गैरखेत-वल्मरा-गूदलेख-सराईखेत मोटर मार्ग में काम शुरू हुआ था। लेकिन 17 वर्षों बाद भी मोटर मार्ग गुदलेख तक ही बना है। गैरखेत से वलमरा के बीच बनी मोटर मार्ग की हालत काफी खराब है। बरसात मेंसडक़ बंद है। जिससे चौखुटिया स्याल्दे दो विकास खंडों के बीच आवागमन के लिए वाया जैनल लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। मोटर मार्ग से लगे तामाढोन, पचुरुआ, कैहडग़ांव, गुनखिडा, नौगांव, घन्याल, कलछिपा, तिमिल टनोल आदि ग्राम पंचायतों की जनता को यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने गैरखेत- वल्मरा के बीच मोटर मार्ग ठीक करने सहित सराई खेत तक पूर्ण निर्माण की मांग की है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version