रितेश देशमुख की वेड बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म

30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई रितेश देशमुख की मराठी फिल्म वेड तमाम रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म बन गई है। फिल्म ने 17 दिनों में भारत में कुल 47.33 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दुनियाभर में कुल 53 करोड़ रुपये कमाए हैं। 2016 में आई रोमांटिक ड्रामा मराठी फिल्म सैराट अब भी पहले नंबर पर है, जिसने दुनियाभर में करीब 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
इससे पहले वेड ने महामारी के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली मराठी फिल्म के रूप में नया रिकॉर्ड बनाया था। इस फिल्म में रितेश और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी फिर से स्क्रीन साझा करते नजर आ रही है। वेड साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म माजिली का रीमेक है। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म में जिया शंकर, रविराज कांडे, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिका में हैं।


error: Share this page as it is...!!!!