रिश्वत लेने के आरोप में कैंट बोर्ड कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार

देहरादून।  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने गढ़ी कैंट बोर्ड से दो अधिकारी और कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारियों ने नक्शे के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक शिकायतकर्ता से मकान का नक्शा पास करने की एवज में ₹25000 की रिश्वत मांगी गई थी।  इसी के आधार पर सीबीआई ने कैंट बोर्ड में कार्यरत एलडीसी रमन कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया। वहीं कैंट कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र कुमार को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया है। कैंट बोर्ड में तैनात एलडीसी रमन कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने रिश्वत की रकम कार्यालय अधीक्षक सुरेंद्र कुमार के कहने पर शिकायतकर्ता से मांगी थी। फिलहाल, सीबीआई दोनों ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि छावनी परिषद से नक्शा पास कराने के एवज में रिश्वत लेने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई शिकायतें सामने आ चुकी है। जिसमें सीबीआई कुछ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल, सीबीआई आरोपित लोगों से दस्तावेज कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version