23/05/2021
भाई बनकर महिला के खाते से उड़ाए 70 हजार

देहरादून। साइबर ठग ने एक महिला को उसका भाई बताकर 70 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। महिला को उसने क्यूआर कोड भेजकर मदद मांगी थी। साइबर थाने की जांच के बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक साइबर थाने को शिकायत भारती नेगी निवासी बालावाला सैनिक कॉलोनी ने की थी। महिला के अनुसार उन्हें गत सात मार्च को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उन्हें अपनी बहन बताया। उसकी आवाज भी एक रिश्ते के भाई जैसी ही लग रही थी। इस पर उन्होंने यकीन कर लिया। इसके बाद फोन करने वाले ने भारती से मदद मांगी और उन्हें एक क्यूआर कोड भेजा। भारती ने जैसे ही क्यूआर कोड को स्कैन किया उनके खाते से 70 हजार रुपये कट गए। रायपुर थानाध्यक्ष डीएस नेगी बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।