25 अगस्त तक बंद रहेगा ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग

ऋषिकेश। ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग 25 अगस्त तक बंद रहेगा। तोताघाटी में पहाड़ कटान के चलते समयसीमा बढ़ाई गई है। पहले 15 अगस्त तक मार्ग बंद रहने का समय निर्धारित किया था। लेकिन पहाड़ कटान कार्य पूरा नहीं होने के कारण समय बढ़ाया गया है। इस दौरान वाहन नरेन्द्रनगर-टिहरी होकर श्रीनगर जाएंगे। ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच फॉरलेन सडक़ निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते तोताघाटी में पहाड़ काटने का काम किया जा रहा है। पहले 15 अगस्त तक मार्ग बंद रहने का समय तय किया था। लेकिन अब 25 अगस्त तक मार्ग बंद रहेगा। एनएच के सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि तोताघाटी में पहाड़ काटने का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है। इसलिये मार्ग बंद रहने की समयसीमा 25 अगस्त तक बढ़ाई गई है। बताया कि तोताघाटी से देवप्रयाग के बीच कई स्थानों पर काम चल रहा है। पूरे मार्ग पर 31 अगस्त तक पहाड़ कटान का काम पूरा कर लिया जाएगा।


Exit mobile version