ऋषिकेश से चार हजार श्रद्धालु हेमकुंड रवाना

ऋषिकेश। बीते सोमवार को जनपद चमोली के गोविंदघाट में बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को एहतियातन ऋषिकेश गुरुद्वारा में रोकना पड़ा। मंगलवार को हालात सामान्य होने पर ऋषिकेश से सुबह करीब 4 हजार श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब के दर्शन को रवाना हुआ। उत्तराखंड के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा एक दिन पहले मौसम का मिजाज बिगड़ने पर प्रभावित रही। पंजाब और अन्य प्रांतों से ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं को ऋषिकेश में ही रोक दिया गया। हवाला दिया कि गोविंदघाट में भारी बर्फबारी के कारण एहतियातन उन्हें यात्रा पर नहीं जाने दिया जा रहा है। फोटो पंजीकरण भी बंद कर दिया। यात्रा में एक दिन खलल पड़ने के बाद दूसरे दिन मंगलवार से यात्रा फिर से सुचारु हो गई। इसकी पुष्टि करते हुए गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश के प्रबंधक सरदार दर्शन सिंह ने बताया कि सुबह ऋषिकेश से करीब 4 हजार श्रद्धालु हेमकुंड यात्रा के लिए रवाना हुए। बर्फ पड़ने के कारण गोविंदघाट में श्रद्धालुओं को रोका गया था। अब फिर से यात्रा चालू कर दी गई है। बताया कि हेमकुंड यात्रा के लिए दिनों दिन से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।