नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में एसबीएम इंटर कॉलेज रहा चैंपियन

ऋषिकेश। दो दिवसीय नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेजबान एसबीएम इंटर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन रहा। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में मंजू और 100 मीटर में हिमानी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य और एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। शनिवार को एसबीएम इंटर कॉलेज के खेल मैदान में नगर क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को फाइनल मुकाबले हुए। बालक 19 वर्ष आयु वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज के अभिनव जुगरान ने 1500 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर, बालिका वर्ग में मंजू ने 800 मीटर, 3000 मीटर और 5000 मीटर, हरिचंद बालिका इंटर कॉलेज की हिमानी ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के नीरज ने 100 मीटर, ऊंची कूद और लंबी कूद में, बालिका वर्ग में एसबीएम इंटर कॉलेज की कविता ने 800 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में खेल शिक्षक विकास नेगी, खेल कोच प्रवीण रावत, नवीन मैंदोला, इन्दू काला, मोनिका रावत, पंकज सती, रविन्द्र बहुगुणा, सुनीता रावत, ओमप्रकाश, पूनम बिष्ट, नवीन मेंदोला, सुखदेव कंडवाल, नितिन जोशी, भगवती जोशी, धनंजय रांगड़, अजय कुमार, रमेश बुटोला, पवन, सुनील थपलियाल और मंगलेश कुकरेती शामिल रहे। मौके पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, वरुण शर्मा, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर, एनएसएस अधिकारी यकृत सिंह रावत, शिव प्रसाद बहुगुणा, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, हरिचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा, पीएसके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित किशोर शर्मा, दीना राणा, नागेश राजपूत, डीपी रतूड़ी, नीलम जोशी, रंजन अंथवाल, शालिनी कपूर, संजीव कुमार, सुनीता, पूजा, राजीव शर्मा, विवेक शर्मा, जगदम्बा थपलियाल, गोविन्द चौहान, दीपिका आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version