ऋषिकेश मेयर ममगाईं ने सीएम से की मुलाकात

व्यापारियों की पीड़ा को सीएम के समक्ष रखा

ऋषिकेश। ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने व्यापारियों की समस्याओं को सीएम तीरथ सिंह रावत के समक्ष रखा। उन्होंने कोरोना महामारी के चलते लंबे कर्फ्यू से परेशान व्यापारियों को क्रमवार दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग उठाई। रविवार को ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं ने देहरादून में सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कोविड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सुविधाओं के अलावा लगभग सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद चल रहे हैं। इसके चलते व्यापारियों के सामने अपने व्यापार को बचाने और रोजी-रोटी चलाने जैसी कई चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। ऐसे में व्यापारियों को क्रमवार दुकानें खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए। उन्होंने बीते दो दिन पहले बस अड्डे के समीप दुकानों में आग लगने से प्रभावित हुए व्यापारियों को मुआवजा देने की भी मांग उठाई। सीएम तीरथ सिंह रावत ने मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कहा कि फिलहाल सरकार का फोकस वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाकर लोगों की जिंदगी बचाने पर है। युद्व स्तर पर सरकार ने अपनी सम्पूर्ण ताकत इसमें लगा दी है। इसके सार्थक परिणाम दिखने लगे हैं। जल्द ही कोरोना पर काबू पाते ही चरणबद्ध तरीके से दुकानें खोलने के लिए समय अवधि निर्धारित कर व्यापारिक गतिविधियां शुरू करा दी जाएंगी। मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा, भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version