पेट्रोल पंपों पर रही तेल भरवाने वालों की भीड़

ऋषिकेश।  कांवड़ यात्रा में हाईवे पर ट्रैफिक बाधित होने के कारण ऋषिकेश में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति प्रभावित रही। बीते दो दिन से शहर के कुछ पंपो में तेल की कमी होने की खबरें भी सामने आ रही थी। तीसरे दिन मंगलवार को तेल की किल्लत होने की आशंका के चलते पेट्रोल पंपों में तेल भरवाने वालों की भीड़ रही। बीते रविवार और सोमवार को कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में दिल्ली, हरियाणा और यूपी से भारी संख्या में कांवड़ियों के हरिद्वार और ऋषिकेश का रुख करने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रही, इसका असर पेट्रोल, डीजल से लेकर फल, सब्जी की सप्लाई पर भी पड़ा। यही वजह है कि रायवाला, ऋषिकेश में पिछले दो दिन से कुछ पेट्रोल पंपों में तेल की कमी होने की समस्या रही। मंगलवार को भी शहर के कुछ पेट्रोल पंपों में सुबह तेल भरवाने वालों का दबाव बढ़ गया। हालांकि पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की कमी नहीं रही। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव गोयल ने बताया कि तेल गोदाम से सोमवार आधी रात से सप्लाई सुचारु होने के बाद शहर में पेट्रोल और डीजल की कमी दूर हो गई है। तेल संकट की आशंका में ज्यादातर लोग पेट्रोल भरवाने के लिए पंप तक पहुंचे।


Exit mobile version