ऋषिकेश में खुला सीएनजी पंप
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में पहला सीएनजी पंप खुल गया है। जिसका उद्घाटन पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। सीएनजी पंप के खुलने से सैकड़ों वाहन संचालकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। अभी तक सीएनजी से संचालित वाहनों के चालक सीएनजी भरवाने के लिए हरिद्वार और देहरादून का रुख करते थे। जिससे उनके समय और धन दोनों की बर्बादी होती थी। पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) फिलिंग स्टेशन के खुलने से सैकड़ों वाहन संचालक लाभान्वित होंगे। अब पेट्रोल की जगह सीएनजी वाहनों को खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाएंगे। क्षेत्र में सीएनजी पंप नहीं होने की वजह से लगातार पेट्रोल और डीजल के वाहन ही हाईवे पर ज्यादा दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। अब लोगों को सीएनजी की सुविधा भी मिलेगी, ऐसे में सीएनजी के वाहनों के बढ़ने से पर्यावरण संरक्षण भी होगा। उन्होंने बताया कि सीएनजी वाहन को चलाना जहां पेट्रोल वाहनों से सस्ता होता है तो वहीं सीएनजी वाहन प्रदूषण भी कम करते हैं। सीएनजी पंप के मालिक प्रशांत जमदग्नि ने बताया कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए पंप 24 घंटे खुला रहेगा। यह सुविधा गेल गैस लिमिटेड की ओर से दी गई है। ऐसे में सीएनजी वाहन चालकों की काफी समस्याएं दूर हो जाएंगी। सीएनजी की कीमत प्रति लीटर 65 रुपए ही है। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह, मेयर अनिता ममगाई, राकेश अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे।