ऋषिकेश में 3 घंटे रही बिजली की अघोषित कटौती

ऋषिकेश। गर्मी के दस्तक देते ही तीर्थनगरी में विद्युत आपूर्ति भी बाधित होने लगी है। मंगलवार को ऋषिकेश में करीब तीन घंटे बिजली की अघोषित कटौती रही। इसका सीधा असर बिजली से संचालित कार्यों पर पड़ा। सरकारी अस्पताल में मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पाए। घरों में दिक्कत के साथ ही बाजार में भी व्यापारियों के काम-धंधे बिजली गुल होने से प्रभावित रहे।
चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार तीर्थनगरी ऋषिकेश को बिजली कटौती से मुक्त रखने की सरकारी घोषणा है। चारधाम यात्रा आरंभ होने में एक महीना रहा है। बिजली की आंख मिचौनी अभी से शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे ऋषिकेश, मुनिकीरेती क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। अचानक गुल हुई बिजली जब एक घंटे बाद भी बहाल नहीं हुई तो लोगों ने कटौती की आशंका में बिजली दफ्तर का लैंडलाइन फोन खड़खड़ाया। लोगों का आरोप है बिजली दफ्तर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कहा गया कि संभवतया लाइन में फाल्ट आया होगा मरम्मत होने पर आपूर्ति बहाल हो जाएगी। दोपहर लगभग 12.20 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हुई यानी कि 3 घंटे बाद। व्यापारी विपिन मित्तल, पवन शर्मा, शुभम ने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से दिनभर में कई बार बिजली गुल हो रही है। मंगलवार को तो हद हो गई। सुबह विद्युत आपूर्ति बाधित हुई और दोपहर में बहाल हुई। अभी गर्मी की शुरुआत में ही यह हाल है। आगे क्या होगा जब गर्मी चरम पर होगी। चेताया कि विद्युत व्यवस्था सुचारु नहीं हुई तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मंगलवार को 220 वीरभद्र विद्युत सब-स्टेशन में अनुरक्षण कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही। कई बार लाइन में अचानक फाल्ट आने से कुछ देर के लिए विद्युत व्यवस्था प्रभावित होती है। फिलहाल ऋषिकेश में बिजली कटौती जैसी स्थिति नहीं है।
– शक्ति प्रसाद, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, ऋषिकेश