ऋषिकेश में दो बड़े कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने दो बड़े कारोबारियों के आवास और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। विभागीय टीम ने इनकम से जुड़े अहम दस्तावेज कब्जे में लिए है। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। औचक छापेमारी से शहर के प्रॉपर्टी डीलर, फाइनेंसर और व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही। गुरुवार सुबह आयकर विभाग की दो अलग-अलग टीमें तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचीं। यहां एक टीम हरिद्वार रोड पर कोयलघाटी तिराहे से पहले प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर मानव जौहर के एमजे प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय पहुंची। कार्यालय बंद मिला, इससे विभागीय टीम ने कार्यालय खुलने का घंटों इंतजार किया। दोपहर के समय कार्यालय खुलने पर विभाग ने यहां से अहम दस्तावेज कब्जे में लिये। जौहर के कार्यालय के बंद होने के चलते खबर मिली कि इनकम टैक्स की टीम उनके देहरादून रोड स्थित आवास में छापेमारी के लिए पहुंची है। सूचना पाकर मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन आवास पर छापेमारी जैसी गतिविधि नहीं मिली। आयकर विभाग की दूसरी टीम ने लाजपत रोड पर कारोबारी नितिन गुप्ता के गढ़वाल हौजरी शोरूम में दस्तक दी। साप्ताहिक बाजार बंदी के चलते शोरूम में ताला लटका मिला। लिहाजा विभागीय टीम गढ़वाल हौजरी के मालिक के देहरादून रोड स्थित आवास और एक अन्य टीम उनके रेलवे रोड स्थित होटल विलाना पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान होटल और आवास में लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी, ताकि कार्रवाई में किसी तरह का व्यवधान नहीं हो। होटल और आवास के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। विभागीय सूत्रों के मुताबिक हौजरी शोरूम मालिक के होटल और आवास से अहम दस्तावेज कब्जे में लिए है। इनकम टैक्स के एडिशनल डायरेक्टर और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।


Exit mobile version