18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण हुआ पुन: शुरू
वैक्सीन नहीं होने के चलते 27 मई से बंद था टीकाकरण केंद्र
ऋषिकेश। नौ दिन के इंतजार के बाद 18 से 44 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू हुआ। वैक्सीन की नई खेप नहीं मिलने से 27 मई से टीकाकरण केंद्र बंद था। वैक्सीनेशन के लिए युवा चक्कर काट रहे थे। शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में बने टीकाकरण केंद्र में रौनक रही। वैक्सीन खत्म होने से केंद्र 9 दिन से बंद चल रहा था। सुबह 9 बजे टीकाकरण केंद्र खुला। तब तक करीब 20 लोग टीका लगवाने के लिए आ चुके थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की। भौतिक सत्यापन के बाद बारी-बारी से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए इंजेक्शन कक्ष में भेजते रहे। दोपहर 12 बजे तक 38 लोग टीके लगवा चुके थे। नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को 100 लोगों के टीकाकरण की स्लॉट खोली गई है। शाम पांच बजे तक टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने वालों में ज्यादातर 18 से 30 आयुवर्ग के लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। टीका लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों का आभार भी जताया।
युवाओं में दिखा टीका लगाने का उत्साह: ऋषिकेश। दून रोड स्थित वैक्सीनेशन केंद्र में 9 दिन बाद टीकाकरण शुरू हुआ। टीका लगवाने के लिए युवा वर्ग में उत्साह देखा गया। टीका लगवाने के बाद केंद्र से बाहर आए मुकेश कुमार, विनय सिंह, कंचनलता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से केंद्र के चक्कर काट रहे थे। शुक्रवार को वैक्सीनेशन के बाद राहत महसूस हो रही है। अब सुरक्षित रहेंगे। युवाओं ने लोगों से कोविड संक्रमण से बचाव को टीका लगवाने की अपील की है।