ऋषिकेश में 10 रोडवेज कर्मचारियों को लगा कोरोना टीका

ऋषिकेश। कुंभ मेला अधिकारी के निर्देश पर कोरोना संकट के दौरान फ्रंटलाइन में रहे ऋषिकेश रोडवेज स्टॉफ को कोविड का टीका लगाना शुरू हो गया है। पहले दिन 326 कर्मियों में 10 ने टीके लगवाए। कुंभ के मद्देनजर हरिद्वार रोडवेज डिपो स्टॉफ को एक महीने पहले कोविड टीके लग चुके हैं। लेकिन, ऋषिकेश डिपो के स्टॉफ के टीकाकरण को पहल नहीं हो रही थी। कुछ रोडवेज कर्मी कोविड वैक्सीनेशन के लिए मुखर भी हुए। उत्तराखंड परिवहन निगम ने टीकाकरण के मामले को शासन स्तर का बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया था। कुंभ के 12 अप्रैल को पहले स्नान के मद्देनजर मेला प्रशासन ने ऋषिकेश रोडवेज स्टॉफ की सुध ली और स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण के निर्देश दिए। बुधवार सुबह रोडवेज कर्मी सरकारी अस्पताल पहुंचे और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद टीके लगवाए। ऋषिकेश डिपो के एजीएम पीके भारती ने बताया कि पहले दिन उनके अलावा 10 स्टॉफ ने टीका लगवाया। डिपो में 326 का स्टॉफ है। चालक-परिचालकों को पहले प्राथमिकता दी जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version