Site icon RNS INDIA NEWS

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य

देहरादून। उत्तर रेलवे के जीएम आशुतोष गंगल ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम दिसंबर 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह रेलवे लाइन काफी कठिन और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, चूंकि कई टनल बनाई जानी हैं। ऐसे में प्रयास किया जा रहा है कि काम सही समय पर पूरा हो जाए।
गुरुवार को दून दौरे पर पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देहरादून में एक आधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन जल्द बनकर तैयार हो जाए, इसके लिए सरकार के सहयोग से जल्द से जल्द प्रस्तावित योजना पर काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा हर्रावाला रेलवे स्टेशन को विकसित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। रेलवे का प्रयास है कि देहरादून में कनेक्टिविटी को जितना संभव हो सके, बेहतर बनाया जाए। उन्होंने सबसे पहले रेलवे स्टेशन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह टीम के साथ रेलवे के चिकित्सा केंद्र में भी पहुंचे। यहां तैनात स्टाफ और चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मीडियो के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि रेलवे देहरादून में यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कनेक्टिविटी विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है। प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रस्तावित योजनाओं पर जल्द काम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि कोई नई ट्रेन चलवाने को लेकर फिलहाल प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने रेलवे में टिकट बुकिंग काउंटरों को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए व्यवस्था में कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम सोनकर समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Exit mobile version