19/07/2021
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से यातायात प्रभावित
नई टिहरी। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग भारी बारिश से सोमवार को लगातार बाधित होता रहा। हाईवे पर तोताघाटी, कौडिय़ाला, तीनधारा क्षेत्र में भारी बोल्डर के साथ मलबा आने से यातायात प्रभावित होता रहा। एनएच की ओर से जेसीबी मशीनों के जरिये लगातार मलबा हटाने हटाने का किया जा रहा है, साथ ही यातायात को सुचारू बनाए रखने का प्रयास भी किया जाता रहा। देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि राजमार्ग पर कई जगहों पर भारी बोल्डर और मलबा गिरने से वाहन चालकों को लगातार सावधानी से चलने की हिदायत भी दी जा रही है। पूरे दिन हाईवे पर वाहनों की आवाजाही काफी जोखिम भरी बनी रही।