रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

हरिद्वार(आरएनएस)।  पथरी क्षेत्र के गांव में किसानों को बारिश से फायदा पहुंचा है। धान की फसल के लिये बारिश जीवनदायिनी साबित होगी। क्षेत्र में रुक रुक कर हुई बारिश से किसानों के चहरे खिले नजर आये। वहीं, ग्रामीणों को भी गर्मी से काफी राहत मिली है। पथरी क्षेत्र के गांव घिस्सुपुरा, धनपुरा, कटारपुर, चांदपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, पदार्था, रानीमाजरा, शाहपुर आदि गांवों में धान लगाया जा रहा है। किसान राम नरेश, बबलू, विजय सैनी, ग़ालिब हसन, रमेश कुमार, नितिन चौहान, राहुल सैनी, पुरषोत्तम सैनी ने बताया पिछले एक सप्ताह से धान की फसलों के लिये खेतों में सिंचाई की जरूरत थी। लेकिन बारिश नहीं होने से खेतो में तरावट की कमी होने लगी थी। सोमवार को हुई हल्की बारिश किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित हुई।

error: Share this page as it is...!!!!