राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय देहरादून के लिए 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

देहरादून। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय (आरआईएमसी) के जुलाई सत्र में छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा 18 दिसंबर को होगी। जीजीआईसी राजपुर रोड में इसका सेंटर बनाया गया है। आरआईएमसी देहरादून के जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश के लिए छात्राएं 15 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. मुकुल कुमार सती ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए केवल वे ही छात्रायें आवेदन करने की पात्र हैं, जिनके माता-पिता सामान्य रूप से उत्तराखंड में निवास कर रहे हैं। उनकी उम्र एक जुलाई 2022 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत् हो या उत्तीर्ण कर चुकी हो। लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान इन तीन विषयों में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान तथा व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार में केवल उन्हीं को बुलाया जाएगा जो हर विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाए हों।

शेयर करें..