रिखाड़ गांव में गुलदार का आतंक

अल्मोड़ा। तहसील के रिखाड़ गांव में पिछले एक सप्ताह से गुलदार ने आतंक मचा रखा। गुलदार ने एक सप्ताह में ग्रामीणों की कई मवेशियों को निवाला बना लिया है। गुलदार के आतंक से लोगों में भय का माहौल बना हुआ हे। गुधवार की शाम गुलदार ने ग्रामीण दीपक रिखाड़ी के भैंस के छोटे बच्चे को मार डाला है। शाम के समय भी गुलदार गांव के आसपास में ही घूमता दिखाई दे रहा है। इस कारण महिलाओं का खेतों में काम के लिए अकेले जाना खतरे से खाली नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र,भैरव मठपाल, पूर्व प्रधान खष्टी देवी, घनश्याम रिखाड़ी,बचेसिंह मावड़ी आदि ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version