राइफल शूटिंग में मुकेश और पिस्टल शूटिंग में धवल ने जीता स्वर्ण

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। प्रथम क्रीड़ा भारती ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में श्रीनगर के दो शूटरों ने भी अपना हुनर दिखाया। हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर के संचालक एवं कोच धीरेन्द्र नेगी ने बताया कि हिल शूटिंग अकादमी श्रीनगर में अभ्यास कर रहे प्रतिभागियों में पुरुष वर्ग में 10 मीटर राइफल में मुकेश सिंह ने स्वर्ण पदक जीता है जबकि 10 मीटर पिस्टल में धवल ने स्वर्ण पदक और साहिल सजवाण ने कांस्य पदक जीता है। वहीं अण्डर 12 वर्ग में अदिति गुसाईं ने स्वर्ण,धेयांश रावत ने रजत पदक व अनिरुद्ध पालीवाल ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।