राइस मिलर्स से 10 लाख रुपये की ठगी

रुद्रपुर। क्षेत्र के एक राइस मिलर्स से धान खरीद के नाम पर दस लाख रुपये की ठगने का मामना सामने आया है। आढ़ती की तहरीर पर कार्रवाई नहीं होने के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर निवासी राजेश कुमार की गल्ला मंडी में मैसर्स प्रगति फूड्स प्राइवेट लि. नाम से प्रतिष्ठान है। पिछले लंबे समय से धान और गेहूं क्रय का कार्य करते हैं। कहा उनकी फरीदपुर यूपी, बरेली में भी किराये पर राइस मिल है। उन्होंने कहा कुछ माह पूर्व उनकी मुलाकात कस्बा मिलक रामपुर निवासी महेश गुप्ता से हुई। जिसने खुद को धान का कारोबारी होना बताया। कहा उसके पास 200 कुंतल धान का स्टॉक है। आरोप है झांसा देकर उसने धान का सैंपल परीक्षण कराकर 1800 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से तय कर लिया और विश्वास में लेकर 30 मार्च 2020 को उसकी फर्म पवन ट्रेडिंग कंपनी मिलक के खाते में 10 लाख रुपये का भुगतान करवा लिया। रकम का भुगतान होने के बाद भी धान की खेप नहीं पहुंची तो उन्होंने आरोपी से संपर्क किया तो एक माह तक टालमटोल करने लगा। उन्होंने कहा रकम वापस मांगने पर उसने उससे गाली-गलौज, झूठे केस में फंसाने और प्रभावशाली नेता का नाम लेते हुए राइस मिल बंद करवाने की धमकी भी दी। आरोप है मामले की उन्होंने पुलिस से शिकायत की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्हें न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होना पड़ा। इधर, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version