होटल में शराब पिलाने पर दो लोग गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में होटलों में शराब पिलाने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। मंगलवार को दन्या और भतरोंजखान पुलिस ने होटल में शराब पिलाने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। भिकियासैंण चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत ने गोपाल सिंह भिकियासैंण द्वारा जीना फिश प्लाजा रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसने पर गिरफ्तार किया। मौके से डेढ़ बोतल शराब भी बरामद की गई। थाना दन्या के एसआई निखिलेश सिंह द्वारा रस्यारागांव पोस्ट ऑफिस के पास हीरा सिंह मेहरा गरुड़ाबांज पेट्रोल पंप के पास दौलत सिंह निवासी गरुड़ाबांज द्वारा अपनी चाय की दुकान में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसने पर गिरफ्तार किया। मौके से दो ढाई बोतल शराब बरामद की। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया गया।


Exit mobile version