बुजुर्ग ने लोहे की पाइप से मारकर पत्नी की हत्या की, गिरफ्तार

अल्मोड़ा/ चौखुटिया: उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। खबर चौखुटिया से है जहां एक 64 साल के बुजुर्ग ने अपनी 57 साल की वृद्धा पत्नी को लोहे के पाइप से मारकर निर्मम हत्या कर दी, बता दें कि चौखुटिया के अंतर्गत ग्राम छाना पो. बसभीड़ा के प्रयाग सिंह 64 साल पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह अपनी पत्नी देवकी देवी उम्र 57 साल के साथ रहते थे। बताया जा रहा है की रविवार रात अचानक किसी बात पर दोनों पति-पत्नियों के बीच कहासुनी हो गई जिस कारण प्रयाग सिंह को गुस्सा आ गया और प्रयाग सिंह ने अपना आपा खोकर पास में रखे एक लोहे के पाइप से अपनी पत्नी देवकी देवी को मार दिया। सोमवार सुबह लोगों को घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(चौखुटिया से सहयोगी नंदकिशोर, संवाददाता मनीष नेगी)


Exit mobile version