पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमले में पति गिरफ्तार
ऋषिकेश। पारिवारिक कलह में पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक नियर एसएसबी कैंप, शीशमझाड़ी निवासी महिला रीना रावत ने पुलिस को 15 सितंबर को एक तहरीर दी। इसमें महिला ने बताया कि उसके पति पंकज रावत पुत्र त्रिलोक रावत ने उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला का आरोप है पति ने उस पर जान से मारने की नीयत से हमला किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच महिला उपनिरीक्षक पिंकी तोमर को सौंपी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी पंकज रावत को कैलाश गेट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा हुआ है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।