रेस्टोरेंट के सिलेंडर में धधकी आग, हजारों का नुकसान

चम्पावत। बाराकोट स्थित एक रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में आग से हजारों का नुकसान हो गया है। लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। अचानक धधकी आग से यहां अफरा-तफरी मच गई। सोमवार को सुबह 11 बजे बाराकोट स्टेशन में लाल सिंह अधिकारी के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडर में अचानक आग धधक उठी। आग भड़कने से अगल-बगल की दुकानों और मकानों से लोग बाहर आ गए और अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में युवाओं ने बाजार से एसबीआई में लगे हुए अग्निशमन यंत्र लाकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन सिलेंडर पर लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने जान जोखिम में डालकर जलते हुए सिलेंडर को दुकान से बाहर खींच उसमें कंबल लपेट लिया। आग लगने से रेस्टोरेंट में रखे फ्रिज, मिक्सी, आटे के कट्टे जलकर राख हो गए। सूचना पर दमकल कर्मी भी बाराकोट पहुंच गए। आग बुझाने में विजय नाथ गोस्वामी, शुभम गोस्वामी, सौरव गोस्वामी, योगेश जोशी, कौस्तुभ अधिकारी, अनिल वर्मा आदि रहे।