रिजॉर्ट के गार्ड पर गोली चलाने के मामले में मुकदमा दर्ज

विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होर्रावाला स्थित एक रिजॉर्ट के गार्ड पर गोली चलाने और रिजॉर्ट संचालक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजीवनी रिजॉर्ट के संचालक मयंक अवस्थी पुत्र दिनेश अवस्थी निवासी एटीएस एडवांटेज आदित्य मॉल इंदिरापुरम गाजियाबाद यूपी ने पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि 13 और 14 जून की मध्य रात्रि होर्रावाला स्थित रिजॉर्ट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। हालांकि किसी तरह गार्ड ने अपनी जान बचा ली, लेकिन आरोपियों ने गार्ड को जान से मारने के लिए गोली चलाई। बताया कि आरोपियों ने गार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जान से मारने का प्रयास व जान से मारने की धमकी का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। मुकदमा बिलंब से दर्ज करने के मामले में थाना सहसपुर के एसएसआई प्रमोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की गयी। बताया कि जांच के बाद जो साक्ष्य व तथ्य सामने आये हैं, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।


Exit mobile version