अयारपाटा में लगे सब्जी स्टाल से क्षेत्रवासी खुश

नैनीताल। कोरोना संक्रमण से लोगों की सुरक्षा व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अयारपाटा सभासद मनोज जगाती विशेष सतर्क हैं। क्षेत्र के लोगों की सब्जी के लिए मल्लीताल बाजार आवाजाही को कम करने के लिए उन्होंने यहां अयारपाटा में ही शेरवुड के पास सब्जी का स्टाल लगाया गया है। प्रतिदिन स्वयं स्टाल में रहकर मनोज लोगों को सेनेटाइज करते हैं। वार्ड के लोगों को बाजार दर से सस्ती दरों पर सब्जी उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे क्षेत्रवासी भी खुश हैं। उन्होंने इसे सुचारू रखने की मांग की है। इसके अलावा भी सभासद क्षेत्र में निशुल्क राशन वितरण में सहयोगी रहे। उन्होंने लाकडाउन से नियमित रूप से 125 दिन तक सायं 5 बजे कोरोना वारियर्स को मसाला नींबू चाय पिलाई। उनकी मुहिम में क्षेत्र के मनोज कुंवर, गोविंद सिरौला, दिनेश भट्ट, भुवन जोशी, हीरा बिष्ट आदि सहयोगी बने हुए हैं।