पुलिस पर झोंका फायर, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल

देहरादून(आरएनएस)।  रिलायंस लूट मामले में गिरफ्तार हुए एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जो बदमाश के पैर में लग गई। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई है। फिलहाल उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसपर दो लाख रुपये का ईनाम घोषित था। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह और एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि राजपुर रोड पर रिलायंस के ज्वैलरी शोरूम में डकैती के मामले में अभी तक आठ बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि चार फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ विभिन्न प्रांतों में दबिश दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार इन दिनों पीलीभीत में छिपा है। टीम ने कार्रवाई करते हुए पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे से उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए देहरादून ले आई।