खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने योजनाएं चलाई: रेखा आर्या

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य जनपद अल्मोड़ा पहुंची। मंगलवार को अल्मोड़ा जनपद पहुंची खेल मंत्री ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में चार करोड़ उनतीस लाख रुपए की लागत से हुए स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने फुटबाल को किक मारकर तथा फीता काटकर स्टेडियम को लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में आज दर्शक दीर्घा, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच, अंडर ग्राउंड टैंक, ड्रेनेज के कार्य, बाउंडरीवाल, फेंसिंग, मैदान का समतलीकरण सहित कुल सात कार्यों का सुदृढ़ीकरण किया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि यहां पर हमारे बच्चे और विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अपने-अपने खेलों से संबंधित प्रैक्टिस कर सकेंगे। इससे उनकी खेल प्रतिभा निखरेगी और वह अपने खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में सुदृढ़ीकरण को लेकर घोषणा की गई थी जिसको आज पूरा करने के साथ ही खिलाडियों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल मैदानों को बेहतर बनाने की ओर राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने उदीयमान योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, नौकरी में आउट ऑफ टर्न जॉब, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी, स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड सहित कई अनेकों व्यवस्थाएं की हैं। कहा कि इस वर्ष राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। राष्ट्रीय खेलों को बेहतर और यादगार बनाने के लिए खेल विभाग प्रतिबद्ध है। कहा कि हमारी कोशिश है कि जिस तरह हम उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जानते हैं वैसे ही हम इसे खेल भूमि के नाम से जाने। इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत तोमर, जिलाध्यक्ष बीजेपी रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान, जिला खेल अधिकारी महेश्वरी आर्या, उप जिला खेल अधिकारी अरुण बंगयाल, खेल प्रशिक्षक लियाकत अली खान सहित पार्टी पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version