बाइक सवारों ने ग्रामीण से लूटे 50 हजार, ब्लेड मारकर फेंका झाड़ियों में

अल्मोड़ा। जनपद के तहसील भिकियासैंण के पटवारी क्षेत्र मानिला के मुसोली निवासी बालम सिंह पुत्र दयाल सिंह से सोमवार सुबह 7:30 बजे तीन नकाबपोश बाईक सवारों ने लूट को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी क्षेत्र मानिला के राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह को बालम सिंह अपने शिक़ायती पत्र में लिखा कि आज(सोमवार) प्रातः लगभग 7:30 बजे वह भिकियासैंण जाने के लिए अपने घर के पास भिकियासैंण -जैनल -स्याल्दे मोटरमार्ग पर बस के इंतज़ार में खड़े थे, तभी जैनल की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग मेरे पास आकर रुके, उनमें से एक ने मुझसे बीड़ी मांगी जब बालम सिंह ने कहा कि मैं बीड़ी नहीं पीता हूंँ, तो एक व्यक्ति ने उनको मफलर से बाँधकर झाड़ियों में खींच लिया, और ब्लेड से जैकेट व मेरे दोनों पैरों पर वार कर मुझे घायल किया और मेरी जेब में रखे 50000 रूपये व एक 50000 का चैक लेकर चले गए।

घटना के बाद बालम सिंह ने अपने पुत्र हिमांशु को मोबाइल पर घटना की सूचना दी, वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा, और झाड़ियों से मुझे रोड पर लेकर आया, और उसने इसकी सूचना 112 इमरजेंसी पर दी, तथा उनको भिकियासैंण लेकर आया, वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उनका इलाज कराया। राजस्व उपनिरीक्षक शुभम सिंह ने यह भी बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा -324 व 394 में दर्ज कर दिया है, जो कोर्ट में पेश कर दिया है, विवेचना जारी है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है, इसलिए मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने की कार्यवाही हो रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version