रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बोर्ड पर लगाएं स्कूल

काशीपुर। अगर आप अपने बच्चों का नए सत्र के लिए स्कूलों में दाखिला कराने जा रहे हैं तो इससे पहले उस स्कूल की मान्यता एवं पंजीकरण आदि जरूर चेक कर लें। इसकी वजह है ब्लॉक क्षेत्र में कुछ स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। उप शिक्षा अधिकारी ने भी स्कूलों को पत्र भेजकर अपनी मान्यता एवं पंजीकरण संबंधी कागजात नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में एक अप्रैल से आगमी सत्र के लिए दाखिले किए जाते हैं। उप शिक्षा अधिकारी आशाराम ने अभिभावकों से अपील की वह अपने बच्चों के दाखिले मदरसा या स्कूलों में कराने से पहले उसकी मान्यता, पंजीकरण, शिक्षण माध्यम, शुल्क, पाठ्यक्रम, पुस्तक सुविधाओं की जांच अथवा पुष्टि कर लें। कहा ब्लॉक क्षेत्र के सभी विद्यालय, मदरसों से मान्यता, पंजीकरण शुल्क, शिक्षण माध्यम, पाठयक्रम सुविधाओं का प्रदर्शन अपने नोटिस बोर्ड, बेवसाइट पर करें।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version