रीठाचौरा चौखुटिया के दिव्यांश बने सेना में अधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर

अल्मोड़ा/चौखुटिया: सिकन्दरा (तेलंगाना) मेें सम्पन्न पासिंग आउट परेड में भारतीय सेना को 28 नये टेक्निकल अधिकारी मिले, जिनमें से एक हैं मां अगनेरी के पुजारी ग्राम रीठाचौरा जोशी परिवार के दिव्यांश जोशी। दिव्यांश के पिता भुवन चन्द्र जोशी उत्तराखण्ड शासन में प्रथम श्रेणी अधिकारी हैं एवं वर्तमान में प्रमुख निजी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। माता अनीता जोशी गृहणी हैं। दिव्यांस जोशी की दो बड़ी बहनें है, उनके दोनों बहनोई इंजीनियर हैं। दिव्यांस जोशी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के दून इन्टरनेशनल स्कूल से ग्रहण की थी, वर्ष 2016 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की।
इण्डियन आर्मी में जाने की लगन के चलते उन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग एवं कोचिंग के अपनी मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। दिव्यांश ने इण्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से एनडीए-137 बैच की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की, तथा सितंबर 2016 में एसएसबी सेंटर इलाहाबाद से 370वी रेंक प्राप्त कर इण्डियन आर्मी हेतु रिकमण्ड हुए।
इसी बीच वे एसएसबी सेंटर बैंगलोर से टीइएस 37 हेतु भी 10वी रेंक प्राप्त कर रिकमण्ड हो गये। इंजीनियरिंग के इच्छुक दिव्यांश जोशी द्वारा टीइएस -37 बैच ज्वाइन किया गया एवं 1 वर्ष की प्रारम्भिक मिलिट्री ट्रेनिंग, आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया से प्राप्त कर चार वर्षीय टेक्निकल ट्रेनिंग हेतु सिकंदराबाद में प्रवेश लिया। 12 जून को कमीशन प्राप्त कर भारतीय सैन्य सेवा की ईएमई ब्रान्च में एक सैन्य अधिकारी (लेफ्टिनेंट) के रूप में शामिल हो गये। दिव्यांश की इस उपलब्धि से उनके पारिवारिक जनों, ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ रही है, उन्होंने न केवल अपने माता-पिता अपितु समस्त क्षेत्र व प्रदेश वासियों का नाम रोशन किया है। द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने भी क्षेत्रवासियों को उपलब्धि के लिए बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया है।

चौखुटिया से हमारे सहयोगी नंद किशोर।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!