महिला की रूममेट के बयान दर्ज कराए

द्वाराहाट विधायक की पत्नी ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी विवेचना सीओ सदर अनुज कर रहे हैं। डीआईजी जोशी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि महिला की परिचित एक युवती उसकी रूममेट थी। उक्त युवती के धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए हैं।
कल हमने एप्लीकेशन डीआईजी को दी है। पत्र में लिँखा है कि महिला के पूर्व में जो बयान हुए थे, उन्हें पुलिस ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया। यह सब विधायक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। महिला की बेटी की तबीयत भी सही नहीं है। इस कारण महिला विवेचनाधिकारी के समक्ष मौखिक रूप से उपस्थित नहीं होकर बयान लिखित में भेजा गया है। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट पता और ईमेल पुलिस को दी है। पुलिस महकमा दबाव में काम कर रहा है। गवाह को धमकाकर मजबूर किया जा रहा है। ऐसे कैसे निष्पक्ष जांच होगी। सीबीआई जांच की मांग के लिए कोर्ट में याचिका दो-तीन दिन में दाखिल की जा रही है। – एसपी सिंह, महिला के वकील

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version