09/06/2024
आरडीएसएस योजना के तहत लगेंगे प्रदेश में 16 लाख के करीब स्मार्ट मीटर
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में आरडीएसएस योजना के तहत 16 लाख के करीब स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे लोगों का बिजली खर्च नियंत्रित होने के साथ बिजली चोरी भी रुक सकेगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि राज्य में इस योजना के तहत बिजली वितरण की व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिजली लाइनों को ठीक करने के साथ पुराने मीटर भी बदले जाएंगे, ताकि बिजली का खर्च लोगों के नियंत्रण में रहे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से बिजली खर्च पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। बिजली चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। इसके अलावा बिजली की आपूर्ति में सुधार के कदम उठाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे गलत बिल की समस्या भी दूर की जा सकेगी।