रविंद्र नेगी होंगे पौड़ी के कोतवाल

पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी जिले में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। तबादलों की जद में 3 इंस्पेक्टर सहित 9 एसआई भी आए हैं। अभी तक पौड़ी कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल रहे एसआई कमलेश शर्मा को साइबर सेल कोटद्वार भेजा गया है। जबकि उनकी जगह इंस्पेक्टर रविंद्र नेगी को कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, एसएसपी कार्यालय में वाचक एवं एसआई अमरजीत सिंह को थाना देवप्रयाग का जिम्मा दिया गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने तबादले करते हुए पुलिस लाइन पौड़ी से निरीक्षक सुरेंद्र सिंह राणा को प्रभारी एएनटीएफ/ एएचटीयू भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात महिला निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज को एसएसपी कार्यालय में वाचक बनाया गया है। एफएसएल यूनिट श्रीनगर में तैनात महिला उप निरीक्षक लक्ष्मी सकलानी को महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर की जिम्मेदारी दी गई है। कोटद्वार कोतवाली में प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह पंवार को कोटद्वार कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात अनिल चौहान को कोटद्वार कोतवाली भेजा गया है। कोटद्वार कोतवाल में तैनात प्रमोद कुमार को एसएसपी ने प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कोतवाली कोटद्वार भेजा है। कोतवाली श्रीनगर में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश भटट को प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाजार श्रीनगर भेजा गया है। नैनीडांडा पुलिस चौकी में तैनात सैययूदल बहार को कोतवाली कोटद्वार में तैनात किया गया है। कोतवाली कोटद्वार से उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल को थाना धुमाकोट की नैनीडांडा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भेजा गया है।