राशन से भरा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत

विकासनगर(आरएनएस)।   हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर गुरुवार को सरकारी राशन ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय विकासनगर भेज दिया है। गुरुवार सुबह विकासनगर स्थित गोदाम से राशन लेकर एक ट्रक त्यूणी के लिए रवाना हुआ। सुबह आठ बजे के करीब हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग क्वानू-मैलाथ के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है ट्रक के खाई में गिरते हुए चालक ने छलांग लगाकर बचने की कोशिश की, लेकिन वो ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने एडिशनल उप निरीक्षक मनीष चौहान के नेतृत्व में ट्रक चालक के शव को 300 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला। स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक आईडी शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान त्रिलोक सिंह (40) पुत्र देव सिंह, निवासी ग्राम जैती-अल्मोड़ा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया है। राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version