राशन की पांच दुकानों एक-एक हजार का जुर्माना

हरिद्वार। जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल ने ज्वालापुर क्षेत्र में सरकारी सस्ते गल्ले विक्रेताओं की पांच दुकानों पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया है। शाम के समय निरीक्षण के दौरान ज्वालापुर की करीब सात सरकारी गल्ले की दुकानें डीएसओ को बंद मिली थीं। दुकानें बंद मिलने पर डीएसओ ने संबंधित दुकानों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण में दो दुकानों का जवाब सही पाया गया। अन्य पांच दुकानों पर डीएसओ ने जुर्माना लगाया है।
बुधवार को डीएसओ ने बताया कि शाम के समय राशन की दुकानें बंद रहने और राशन का वितरण न करने की शिकायत मिल रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जवालापुर क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सात दुकानें बंद मिलीं। दो दुकानों का स्पष्टीकरण सही मिलने पर उन्हें चेतावनी दी गई है। वहीं बंद पांच दुकानों का जवाब सही न मिलने पर दुकानों पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया गया है। भविष्य में भी दुकानें और राशन का वितरण न होने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version