राशन डीलरों ने फिर किया हड़ताल का ऐलान

देहरादून(आरएनएस)।   पुराने लाभांश का भुगतान करने और मासिक मानदेय तक करने की मांग को लेकर एक बार फिर राशन डीलरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। उन्होंने गोदामों से अगले महीने का राशन नहीं उठाने का निर्णय लिया है। ऐसा हुआ जनवरी में हजारों परिवार सरकारी राशन से वंचित रह सकते हैं। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फैडरेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि राशन डीलरों को सरकार की ओर से पिछले कई महीने के लाभांश का भुगतान नहीं किया है। पूर्व में कई बाद इस बाबत विभागीय मंत्री और अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है। आश्वासनों के बाद भी लाभांश नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि लाभांश नहीं मिलने के कारण डीलरों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। लिहाजा, एक बार फिर फैडरेशन ने हड़ताल का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर से जनवरी के लिए गोदामों से राशन का उठान शुरू हो जाएगा, लेकिन डीलन गोदामों से राशन नहीं उठाएंगे। जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल एक जनवरी से शुरू हो जाएगी।


Exit mobile version