राशन डीलर का कमीशन बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार

देहरादून। खाद्य विभाग ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना और सीएम दाल पोषित योजना में राशन डीलर का कमीशन बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंप दिया। अनाज का कमीशन 18 रुपये प्रतिकुंतल से बढ़ाकर 50 रुपये और दाल का कमीशन 18 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति कुंतल करने का प्रस्ताव है। खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने अगली कैबिनेट में कमीशन बढोत्तरी का प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के नौ हजार से ज्यादा राशन डीलर को इस का लाभ मिलेगा।

शुक्रवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए भगत ने कई अहम निर्देश दिए। खाद्य मंत्री ने बताया कि अनाज पर कमीशन बढोत्तरी का प्रस्ताव अगली या फिर उसके बाद वाली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा। राशन ढुलान करने वाले परिवहन ठेकेदारों का लंबित भुगतान दीवाली से पहले पहले देने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन डीलर के विभिन्न देयक, परिवहन खर्च बजट आदि सभी जारी कर दिए गए हैं। खाद्य मंत्री ने कहा कि इस वक्त सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता किसानों से धान खरीद की है। वर्तमान में राज्य में 692 खरीद सेंटर के जरिए धान की खरीद हो रही है।

राज्य के 13 हजार 547 किसानों से अब तक 2.93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इस साल बारिश की वजह से धान को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके लिए केंद्र सरकार से मानकों को सरल करने का अनुरोध भी किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। बैठक में अपर सचिव प्रताप शाह, अपर आयुक्त पीएस पांगती, संयुक्त आयुक्त महेन्द्र सिंह बिसेन, आरएफसी गढवाल बीएल राणा, आरएफसी कुमाऊॅ हरवीर सिंह, डिप्टी आरएमओ चंद्रमोहन घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version