राशन कार्ड की अनिवार्यता जरूरतमंद लोगों के लिए मुसीबत बन गई
देहरादून। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता जरूरतमंद लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। पिछले कई महीने से राशन कार्डों के नवीनीकरण की प्रक्रिया के चलते नया राशन कार्ड बनने में समय लग रहा है। ऐसे में अब अभिभावक शिक्षा विभाग से गुहार लगा रहे हैं।
आरटीई के तहत बच्चों के दाखिले के लिए परिवार का राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत राशन कार्ड होना अनिवार्य हैं। नए सत्र 2021-22 के लिए आरटीई के तहत स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बच्चों के दाखिले के लिए एनएफएसए व पटवारी द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र होने की अनिवार्यता है। पात्रता पूरी करने के लिए लोग आय प्रमाणपत्र व राशन कार्ड बनाने के लिए दौड़ रहे हैं। मौजूदा समय जिला खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन कार्डों के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें निष्क्रिय कार्ड निरस्त करने के साथ ही उपभोक्ताओं को नए स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस वजह से नए राशन कार्ड बनाने के आवेदनों पर कार्रवाई में देरी हो रही है। उत्तराखंड उचित दर राशन विक्रेता एसोसिएशन के जिला महासचिव हेमंत अग्रवाल का कहना है कि कई राशन विक्रेताओं के पास एनएफसए में नए राशन कार्ड बनाने के आवेदन आते रहते हैं, लेकिन एनएफएसए में यूनिट निर्धारित होती हैं। कार्ड निरस्त होने पर ही नया राशन कार्ड बना सकते हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हर साल आरटीई के तहत अधिक संख्या में आवेदन पात्रता पूरी न करने के कारण निरस्त होते हैं। इनमें मुख्यत: एनएफएसए का राशन कार्ड न होना या निर्धारित आय से ज्यादा का आय प्रमाणपत्र होना रहता है। विभाग अभिभावकों को जागरूक करता रहता है कि समय पर पात्रता से जुड़े दस्तावेज तैयार कर लें, लेकिन कई लोग उदासीनता बरतते हैं। आखिरी महीनों में दस्तावेज बनाने के लिए भागते हैं। आरटीई के तहत पहली कक्षा में ही आवेदन होते हैं। इसलिए एक बार मौका निकलने के बाद लाभ नहीं लिया जा सकता है।
आरटीई के तहत दाखिलों में पात्रता पूरी करना अनिवार्य है। अभिभावकों की राशन कार्ड न बनने को लेकर शिकायतें आती रहती हैं। इसमें विभाग कुछ नहीं कर सकता। विभाग समय-समय पर लोगों को इस बारे में जागरूक भी करता रहा है।
-स्वराज तोमर, खंड शिक्षा अधिकारी, रायपुर
पिछले कई महीने से राशन कार्डों के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। लोगों को नए स्मार्ट राशन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इसलिए नए राशन कार्ड जारी होने में समय लग रहा है। हालांकि, विभागीय अपने स्तर पर भी लोगों की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
-जसवंत सिंह कंडारी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी