रस्टाड़ी के छात्र टपकती छत के नीचे जान जोखिम में डालकर कर रहे पढ़ाई

श्रीनगर गढ़वाल  (आरएनएस)।  शिक्षा विभाग की लापरवाही से नौगांव ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्टाड़ी की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सोमवार को बारिश के चलते स्कूल की छत से पानी टपकने लगा, जिससे कक्षाएं और कार्यालय पानी से भर गए। स्थिति इतनी खराब थी कि पठन-पाठन रोककर छात्र-छात्राओं को घर भेजना पड़ा। ग्राम पंचायत रस्टाड़ी में स्थित यह विद्यालय लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहा है। विद्यालय भवन की चारों दीवारें क्षतिग्रस्त हैं और छत की पपड़ी पूरी तरह उखड़ चुकी है। बारिश का पानी सीधे कक्षाओं में घुस रहा है और कमरे तालाब जैसे बन गए हैं। रविवार रात से हो रही बारिश के कारण सोमवार को स्कूल खुलने के बावजूद पढ़ाई संभव नहीं हो सकी।
ग्रामीण मोहन सेमवाल, सुरेश नौटियाल, नरेश धीमान और हरिश सेमवाल ने बताया कि यह विद्यालय अब पठन-पाठन के लिए सुरक्षित नहीं है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को भवन मरम्मत और नए भवन के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शेयर करें..