राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर छात्रों ने देखा वाडिया का संग्रहालय

देहरादून। वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान ने राष्ट्रीय तकनीकी दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर संस्थान ने अपना संग्रहालय व विभिन्न प्रयोगशालाओं को छात्रों व आम जनता के लिए खुला रखा।
संस्थान में करीब 300 छात्रों ने संग्रहालय व प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। आर्मी पब्लिक स्कूल व ग्राफिक एरा के छात्रों ने इस मौके पर वाडिया के वैज्ञानिकों से संग्रहालय में रखे जीवाश्म, चट्टानों के हजारों साल पुराने टुकड़ों में छिपे वैज्ञानिक तथ्यों के बारे में जानकारी हासिल की। संस्थान के निदेशक डा.कालाचांद सांई ने संस्थान के सभागार में छात्रों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय तकनीकी दिवस का महत्व बताया। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ नई तकनीकों को विकसित करने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय तकनीकी दिवस हर साल 11 मई को मनाया जाता है। इस दिन 1988 को भारत ने पोखरण द्वितीय के रुप में अपना न्यूक्लीयिर टेस्ट किया था। इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का शीर्षक दीर्घकालिक भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण रखा गया है। मौके पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.एचके सचान, डा.एके सिंह, डा.आरके सहगल, डा.चिन्मय हलदर, रजिस्ट्रार पंकज कुमार, प्रतीक नेगी, डा.आरके सहगल आदि मौजूद थे।


Exit mobile version