राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे सीएम हेमंत बिस्वा सरमा

हरिद्वार(आरएनएस)। धर्मनगरी के निजी स्कूल में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय सम्मेलन में असम के मुख्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा शामिल होंगे। सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया गया है। रविवार को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आगमी 14 और 15 सितंबर को होगा। राष्ट्रीय सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह को आमंत्रित करने के लिए विधायक आदेश चौहान के साथ सीएम धामी और सांसद त्रिवेंद्र से मुलाकात की है। राज्य सरकार की संस्तुति के साथ गृहमंत्री को आमंत्रित करने का निवेदन किया है। 15 सितंबर को सम्मेलन में सीएम और सांसद उपस्थित रहेंगे। मुलाकात के दौरान सीएम ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के समक्ष स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए दिए गए सुझावों को तत्काल कार्यान्वित करने के आदेश जारी किए है। इस मौके पर शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी, सुरेश चंद्र सुयाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version