राष्ट्रीय लोकनीति की राष्ट्रीय कोर कमेटी की दो दिवसीय बैठक कल से उत्तराखंड में

आगामी चुनावों की रणनीति व उत्तराखंड में टीम के गठन को लेकर होगी महत्वपूर्ण चर्चा

शिमला। राष्ट्रीय लोकनीति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक उत्तराखंड में होनी प्रस्तावित है। शुक्रवार से दो दिन चलने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय, उत्तराखंड व हिमाचल कोर कमेटी के सदस्य भाग ले रहे हैं। बैठक के पहले दिन उत्तराखंड में संगठन के गठन व विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी जबकि दूसरे दिन उत्तराखंड में आगामी चुनावों पर रणनीती पर चर्चा होगी। इसके अलावा उत्तराखंड में जल्द ही राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी के आधिकारिक लांच की तिथि भी तय की जाएगी। ये जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य व सीईओ आनंद नायर ने दी।

उन्होंने कहा कि दो दिन तक चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक दीपक पांडया, कोर कमेटी सदस्य डा शैलेश श्रीवास्तव, एसपी शर्मा व आनंद नायर भाग ले रहे हैं। उनके अलावा हिमाचल से पार्टी के राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य नंदीवर्धन जैन, आशिमा राजपूत वर्मा व हिमाचल के राज्य संयोजक डी एन चौहान भी इस महत्वपर्ण बैठक में भाग लेंगे। बैठक के दौरान उत्तराखंड की कोर कमेटी, सलाहकार बोर्ड के सदस्यों व फील्ड में कम करने वाली टीम का गठन भी किया जाएगा।

आनंद नायर ने बताया कि उत्तराखंड की कोर कमेटी में अलग-अलग क्षेत्रों से जाने माने लोगों को स्थन दिया जाएगा। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्टी उत्तरांखड में आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी रणनीति बना जल्द फील्ड में उतरेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version