राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में कोताही बर्दाश्त नहीं : रेखा आर्या
देहरादून(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों को शुभारंभ करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में अफसरों को राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से संबंधित सभी कार्य तय समय पर पूरा कर लिया जाए। रेखा आर्या ने बताया कि 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में प्रस्तावित खेल विवि और महिला स्पोर्टस कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इससे पहले सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए प्रतिष्ठा का विषय हैं और इसकी तैयारियों में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से जुड़े कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खेल मंत्री ने खेल विवि और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में हो रही देरी व जटिलताओं को एक सप्ताह में दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव वन आर के सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।
जल्द सड़क से जुड़ेगा ताकुला ब्लॉक
खेल मंत्री ने मुख्य सचिव के साथ बैठक के दौरान सोमेश्वर के ताकुला ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के भी निर्देश दिए। इस क्षेत्र की 89 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों को सड़क न होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए।