राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुट जाएं अधिकारी

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने सभी विभागों को अगले साल उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटने को कहा है। शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में संधु ने कहा कि राष्ट्रीय खेल गुणवत्ता के साथ ही भव्यता के साथ आयोजित किए जाएंगे। पर्यटन प्रदेश होने के नाते इसे एक अवसर के तौर पर देखना चाहिए। देशभर से जो प्रतिभागी इसमें भाग लेने आएंगे, वो प्रदेश की अच्छी छवि लेकर जाएं। उन्होंने टॉर्च रिले कार्यक्रम सभी पर्यटन शहर में आयोजित करने को कहा। इन सभी इवेंट के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाए। इससे कलाकारों को रोजगार भी प्राप्त होगा साथ ही प्रदेश की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी होगा। मुख्य सचिव ने कहा कि निर्माण कार्य तय डेडलाइन के मुताबिक किए जाएं। इस काम में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने उपकरणों की खरीद के साथ ही आयात के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा। मुख्य सचिव ने पौड़ी के हाई एल्टीट्यूड रांशी स्टेडियम को भी राष्ट्रीय खेलों से जोड़े जाने की बात कही। कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं भी कराई जाएं ताकि प्रदेश में खिलाड़ी इसके लिए तैयार और जागरूक हो सकें। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव सचिन कुर्वे, हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।