राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में देहरादून का दबदबा

देहरादून(आरएनएस)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में केवि संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता की बालिका फुटबॉल स्पर्धा में मंगलवार को देहरादून संभाग ने दबदबा कायम किया। देहरादून की टीमों ने अपने दोनों मुकाबले जीते। प्रतियोगिता में केवी संगठन के 13 संभागों की टीमों हिस्सा ले रही हैं। अंडर-14 फुटबॉल बालिका में एर्नाकुलम संभाग ने जयपुर संभाग को 6-0 से हराया। वहीं, देहरादून संभाग ने गुरुग्राम संभाग के खिलाफ 10-0 के अंतर से एकतरफी जीत दर्ज की। इसके बाद देहरादून संभाग ने लखनऊ संभाग को 5-0 से मात दी। हैदराबाद संभाग और भोपाल संभाग के बीच मैच ड्रॉ हुआ। फिर एर्नाकुलम संभाग ने दिल्ली संभाग को 1-0 के अंतर से पराजित किया। मैच देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। मौके पर केवी आईएमए के प्राचार्य माम चंद, उप प्रधानाचार्य रमेश चंद, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version