राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के विरोध में आए निलंबित एनएसयूआई कार्यकर्ता

देहरादून। एनएसयूआई से निलंबित देहरादून जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं के बाद अब चमोली जिलाध्यक्ष संदीप नेगी भी खुलकर प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में आ गए हैं। उन्होंने अपने निलंबन को गलत बताते हुए राहुल गांधी व राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने की बात कही। बुधवार को देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमने विस चुनाव में मेहनत करके विधायक राजेन्द्र भंडारी को जिताया,वहीं गोपेश्वर सहित चमोली के तमाम कॉलेज में एनएसयूआई को जिताया। आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए ऐसे कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जिसका संगठन की मजबूती के लिए कोई योगदान नहीं रहा। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर गलत नियुक्ति का आरोप लगाया। ये भी कहा कि उस दिन वे यही बात बताने कोंग्रेस भवन गए थे। पर वहा उनसे मारपीट की गई। उस घटना में उनकी गलती नहीं थी। इस दौरान प्रदेश महासचिव मनोज रावत,अंकित बिष्ट,आदित्य बिष्ट,अनिल और प्रिंस आदि भी मौजूद रहे।