राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को दी जानकारी

अल्मोड़ा। राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान के तहत महिला थाना की टीम ने बुधवार को स्प्रिंगडेल स्कूल के छोटे बच्चों को राष्ट्रीय प्रतीकों और सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, नगरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों और संस्थानों में राष्ट्रीय प्रतीक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबंस सिंह और सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक जानकी भंडारी और उनकी टीम ने बच्चों से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय पशु, पक्षी, फूल, वृक्ष, गान, गीत, प्रतीक चिन्हों और आदर्श वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ की जानकारी सरल और रोचक तरीके से दी गई। टीम ने बच्चों को राष्ट्रीय प्रतीकों के महत्व और उनके सम्मान की जिम्मेदारी समझाई। इस दौरान बच्चों को बाल अपराध से बचाव और ‘गुड टच-बैड टच’ जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दोस्ताना माहौल में समझाई गईं, ताकि वे जरूरत पड़ने पर खुद को सुरक्षित रख सकें। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कई सवाल भी पूछे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी और सेवा भावना ने कई बच्चों को भविष्य में पुलिस की वर्दी पहनने की प्रेरणा भी दी।

शेयर करें..